-अमरपाल नूरपुरी
यामी गौतम एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी फिल्मों की लिस्ट उनके शानदार परफॉर्मेंस की रेंज और सोच-समझकर चुने गए किरदारों को दिखाती है। सालों से उन्होंने कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं, जिससे दर्शक, आलोचक और फिल्ममेकर्स सभी उनके कायल हैं। कमर्शियल सक्सेस और अर्थ रखने वाली सिनेमा के बीच बेहतरीन बैलेंस बनाते हुए यामी हर बार अपनी गहराई और सच्चाई से स्क्रीन पर छा जाती हैं।
कई हिट और सराही गई फिल्मों के बाद, यामी गौतम अब अपनी आने वाली फिल्म ‘हक़’ में एक और दमदार और इमोशनल परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं। फिल्म में वह शाह बानो का किरदार निभा रही हैं। कहानी सुप्रीम कोर्ट के मशहूर मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस से जुड़ी है। फिल्म औरतों की ताकत, सच्चाई, इंसाफ और हिम्मत की बात करती है। हाल ही में यामी ने कहा कि ‘हक़’ का मकसद बहस नहीं, बल्कि बातचीत शुरू करना है ताकि दर्शकों को ऐसा सिनेमा मिले जो उनके दिल को छू जाए।
अपनी अगली फिल्म ‘हक़’ की स्क्रिप्ट चुनने को लेकर यामी गौतम ने कहा, “हमारा मकसद किसी बहस को शुरू करना नहीं, बल्कि बातचीत को आगे बढ़ाना है। हमारा इरादा सिर्फ एक प्रोजेक्ट बनाने का नहीं, बल्कि एक सच्ची और दिल से निकली फिल्म बनाने का है। हम वही दिखाना चाहते हैं, जिस पर हम सच्चे दिल से यकीन करते हैं, ताकि दर्शक थिएटर में वापस आएं और उन्हें लगे कि उनका समय और पैसा दोनों ही सही जगह पर खर्च हुए हैं।”
‘हक़’ में यामी गौतम ‘बानो’ के किरदार में नज़र आएंगी, जबकि इमरान हाशमी उनके पति का रोल निभा रहे हैं। यह एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा है, जो सच्ची कहानी शाह बानो से प्रेरित है, एक बहादुर मुस्लिम महिला की, जिसने 1970 के दशक के आखिर में अपने पति द्वारा छोड़े जाने के बाद अपने हक़ के लिए डटकर लड़ाई लड़ी थी।
सुपर्ण वर्मा के निर्देशन और विनीत जैन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हक़’ एक ऐसी महिला की कहानी दिखाती है जो अपनी इज़्जत और बराबरी के लिए लड़ती है। यह फिल्म उसके जज़्बात और समाज से लड़ने की हिम्मत को गहराई से दिखाती है। दमदार अभिनय और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानी के साथ, ‘हक़’ औरत की हिम्मत, इंसाफ़ और जज़्बे को सलाम करती है। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

